खरगोन मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण शहरों में से एक है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होता है। फिलहाल बीजेपी के सुभाष पटेल यहां से सांसद हैं। 2014 के चुनाव में सुभाष पटेल को 6,49,354 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के रमेश पटेल को 3,91,475 वोट मिले थे।खरगोन लोकसभा क्षेत्र के तहत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं।
देपालपुल
इंदौर 3
राऊ
इंदौर 1
इंदौर 4
सनवेर
इंदौर 5
इंदौर 2
फिलहाल यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। 1962 में यहां पहला चुनाव हुआ जिसमें जनसंघ के रामचंद्र बडे ने जीत दर्ज की थी। अगले चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली। 1971 के चुनाव में रामचंद्र ने एक बार फिर इस सीट पर कब्जा किया।बीजेपी पहली 1989 में इस सीट से जीती। इसके बाद वह अगले 3 चुनाव में भी जीत हासिल करने में सफल रही।
1999 में कांग्रेस के ताराचंद पटेल सांसद चुन गए। 2004 में यह सीट बीजेपी के पास चली गई। 2007 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाज़ी मारी। 2009 में परिसीमन के बाद यह सीट अनुसूचित जनजाति क....